एडिलेड। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 468 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ऑल आउट हो गई।
Jhye Richardson claims a five-wicket haul to set up a 275-run victory for Australia!
The hosts go 2-0 up in the #Ashes series 💪#AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/f6L2vRjH2l
— ICC (@ICC) December 20, 2021
डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 और दूसरी पारी में 230 रन बनाए थे। दोनों ही पारियां ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर घोषित की थीं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 236 रन और दूसरी पारी में 192 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड का एशेज सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज जाना प्रभावी नहीं रहे थे यही हाल दूसरे टेस्ट मैच में भी रहा। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में कुचलने बल्लेबाज क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए इसके अलावा रॉरी बर्न्स ने 34, जोस बटलर ने 26 और जो रूट ने 24 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जी रिचर्ड्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। इसके अलावा मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए माइकल नेसर को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 103 और दूसरी पारी में 51 रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने प्लेयर ऑफ द मैच बने। अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।