मेलबर्न। 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए आस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा हो गई है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी शामिल किया गया है, जिनका टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना तय है।
टिम पेन पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट विकेटकीपर रहे हैं, लेकिन सेक्स्टिंग कांड पब्लिक होने के बाद उन्होंने पहले कप्तानी छोड़ी और फिर क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया। पैट कमिंस टीम के कप्तान हैं, जबकि स्टीव स्मिथ उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।
🔒 it in!
Alex Carey will take the gloves for the first two matches of the Vodafone Men's #Ashes Series against England. pic.twitter.com/Ui6JDEfD0f
— Cricket Australia (@CricketAus) December 2, 2021
सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में एलेक्स कैरी का एक्सपीरियंस टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं। खासकर वनडे टीम के। वह शानदार क्रिकेटर हैं और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। 30 साल के एलेक्स कैरी वाइट बॉल क्रिकेट में आस्ट्रेलिया की ओर से 80 मैच खेल चुके हैं।
पहले दो टेस्ट के लिए घोषित टीम
पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसेर, मिशेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, झाय रिचर्ड्सन, मिशेल स्वेप्सन, क्रिस ग्रीन, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वार्नर।