– 8 से 14 दिसंबर तक गुजरात के राजकोट में खेले जाएंगे ग्रुप चरण के मुकाबले
– ग्रुप डी में मध्यप्रदेश का पहला मुकाबला 8 दिसंबर को महाराष्ट्र से

इंदौर। विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की 19 सदस्यीय टीम सोमवार को घोषित कर दी गई। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आदित्य श्रीवास्तव को टीम का कप्तान और रजत पाटीदार को उपकप्तान बनाया गया है।

भोपाल के रहने वाले 28 वर्षीय आदित्य श्रीवास्त के नेतृत्व में टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ करेगी। गुजरात के राजकोट में 8 से 14 दिसंबर तक ग्रुप चरण के लीग मैच होंगे। मध्यप्रदेश को ग्रुप डी में रखा गया है। ग्रुप डी में मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीगढ़, चंडीगढ़, उत्तरखंड, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 27 दिसंबर को होगा।

लीग मैचों के लिए मध्यप्रदेश की टीम का कार्यक्रम
– 8 दिसंबर को मध्यप्रदेश बनाम महाराष्ट्र
-9 दिसंबर को मध्यप्रदेश बनाम केरल
-11 दिसंबर को मध्यप्रदेश बनाम उत्तराखंड
12 दिसंबर को मध्यप्रदेश बनाम चंडीगढ़
– 14 दिसंबर को मध्यप्रदेश बनाम छत्तीसगढ़

लीग मैचों के लिए घोषित टीम : आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, कुलदीप घई, रमीज खान, शुभम शर्मा, पार्थ साहनी, राकेश ठाकुर, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अंकित शर्मा, आवेश खान, कुलदीप सेन, पुनीत दाते, राहुल बाथम, अनुभव अग्रवाल, अभिषेक भंडारी।