– ईस्ट देहली प्रीमियर लीग में खेल रहे गेंदबाज विजय पाल की प्रतिभा को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया सलाम
नई दिल्ली। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वह अपना मुकाम हासिल कर ही लेती है। ऐसे ही एक प्रतिभावान क्रिकेटर हैं दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके के रहने वाले विजय पाल। विजय पाल गेंदबाजी करते हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि विजय पाल क्रिकेट खेलने के साथ ही चाय का ठेला भी लगाते हैं।
ऊपरवाला बिना फ़र्क करे हुनर नवाज़ता है! इसी की मिसाल, त्रिलोकपुरी से #EDPL में आए गेंदबाज़ विजय पाल! pic.twitter.com/BMBu9vNV8R
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 1, 2021
विजय पाल को दुनिया के सामने लाने का काम किया है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने। मंगलवार को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हई ईस्ट देहली प्रीतियर लीग (ईडीपीएल) में यह खिलाड़ी त्रिलोकपुरी की टीम से खेल रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ही किया। गंभीर ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नवोदित खिलाड़ियों विशेषकर ऐसे खिलाड़ियों को अच्छा मंच प्रदान करते हैं जो अभाव में अच्छी ट्रेनिंग हासिल नहीं कर सकते। गौतम गंभीर ने प्रतिभावान गेंदबाज विजय पाल की चाय बेचते हुए और ग्राउंड पर मौजूदगी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। गंभीर लिखते हैं कि ऊपरवाला बिना फर्क करे हुनर नवाजता है। इसी की मिसाल, त्रिलोकपुरी से ईडीपीएल में आए गेंदबजा विजय पाल।
