मीरपुर । बांग्लादेश दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम ने लो स्कोरिंग पहले वनडे में तीन विकेट से आसान जीत दर्ज की। मेजबान बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन ही बना पाई। जवाब में इंग्लैंड ने 48.4 ओवर में 8 गेंद पहले 212 रन बना लिए। अंग्रेजों की ओर से तीसरे नंबर पर उतरे डेविड मलान ने 145 गेंद में 114 रन की मैच विनिंग पारी खेली। यह उनके 16 मैच छोटे करियर की चौथी सेंचुरी थी।
मलान ने संभाली पूरी इंग्लैंड की पारी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चैंपियन कोमिला विक्टोरियंस के लिए दो मैच खेलने वाले मलान की इंग्लिश टीम एक समय 103/5 पर संघर्ष कर रही थी। एक वक्त तो स्कोर 161/7 पर आ चुका था, लेकिन मलान ने आदिल राशिद के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। मलान ने अपनी पारी 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा विल जैक्स ने 26 और मोईन अली ने 14 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
मलान ने कहा- अनुभव का मिला फायदा
मलान ने मैच के बाद कहा कि उन्हें ढाका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश की लिस्ट ए प्रतियोगिता के अनुभव का भी फायदा मिला, उन्होंने 2013-14 और 2014-15 में प्राइम ढोलेश्वर स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेला, जिसमें डीपीएल में 24 मैच खेले।
शंटों ने बांग्लादेश के लिए बनाए सर्वाधिक रन
इससे पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बोलर्स ने तहलका मचा दिया था। टॉस जीतकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने तेजी से विकेट गंवाकर खराब शुरुआत की। नजमुल हुसैन शंटो (58) के अलावा कोई टिक नहीं पाया। उनके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 23 और मेहमुदुल्लाह ने 31 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, मोईन अली, अिदल राशिद ने 2-2 और क्रिस वोक्स और विल जैक्स को एक-एक विकेट मिला।