ढाका। इसी साल इंग्लैंड की टीम ने टी-20 वर्ल्डकप पर कब्जा जमाया था। विश्व चैंपियन टीम की ऐसी दुगर्ति होगी किसी ने सोचा नहीं था। अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाले बांग्लादेश ने अपने घर में विश्व विजेता टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इसके पहले दो टी-20 मैचों में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था। तीसरे मेच में जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है।
बांग्लादेश ने दो विकेट पर बनाए 158 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतारी बांग्लादेश की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास और रॉनी तालुकदार ने शानदार शुरूआत दी। दोनों पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 55 रन जोड़ लिए थे। इसी स्कोर पर रॉनी आदिल राशिद को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे। रॉनी ने 22 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए।
दास ने लगाया अर्द्धशतक
दूसरे पर दास ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दास क्रिस जॉर्डन की गेंद पर फिलिप सॉल्ट को कैच दे बैठे। इससे पहले उन्होंने 57 गेंदों पर 73 रन की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने नजमुल हसन शांटो के साथ 94 रनों की साझेदारी की। शांटों ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए। अंत में 20 ओवरमें बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन रहा।
इंग्लैंड की शुरूआत की खराब रही
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत ही खराब रही। 5 रन के स्कोर पर फिलिप सॉल्ट बिना कोई रन बनाए तनवरी इस्लाम का शिकार हो गए। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और डेविड मलान ने पारी को संभाला और दोनों ने 95 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मलान मिस्तफिजुर का शिकार होकर पवैलियन लौट गए। मलान ने 2 छक्के और 6 चौको की सहायता से 53 रन की पारी खेली।
रन आउट हुए बटलर
अगली ही गेंद पर बटलर रन आउट होकर पवैलियन लौट गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। मलान और बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई। बेन डुकैत 11, मोइन अली 9, सैम करन 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। क्रिस वोक्स औ क्रिस जॉर्डन अंत तक नाबाद रहे, परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और इंग्लैंड को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 20 ओवर में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।