इंग्लैंड के वर्ल्डकप विजेता कप्तान इयॉन मोर्गन ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

आयरलैंड से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था

Eoin Morgan
Eoin Morgan

लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया पर दी। मोर्गन ने इंग्लैंड को बतौर कप्तान इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। मोर्गन पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन अब उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। मोर्गन ने अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका लीग में खेला। वे पर्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। 8 फरवरी 2023 को प्रेटोरिया रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मैच में मोर्गन ने 13 बॉल में 17 रन बनाए थे।

वनडे और टी-20 में इंग्लैंड के बेस्ट कप्तान रहे

मोर्गन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के अब तक के बेस्ट कप्तान साबित हुए। उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 198 वनडे मैच खेले। इसमें टीम को 118 में जीत मिली। वहीं, टी-20 में उन्होंने 72 मैचों में कप्तानी की और टीम को 42 मैचों में जीत दिलाई।

खेल से दूर होने का सही समय – मोर्गन

मोर्गन ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा – मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। काफी विचार-विमर्श के बाद मेरा मानना है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है जिसने मुझे इतने सालों में इतना कुछ दिया है। 2005 में इंग्लैंड जाने से लेकर मिडिलसेक्स में शामिल होने तक, एसए20 में पर्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए मैंने आखिर तक हर पल को एंजॉय लिया है।

मैं क्रिकेट का शुक्रगुजार हूं। इस खेल की वजह से मुझे दुनिया घूमने और अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका मिला। मैंने कुछ शानदार लोगों से जिंदगीभर की दोस्ती डेवेलप की। दुनिया भर में फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलने को मिला। मैं इन यादों को अपने पास रखूंगा। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद मैं अपने करीबियों के साथ समय बिता पाऊंगा। मुझे क्रिकेट से जुड़े एडवेंचर और चौलेंज की कमी खलेगी।

क्रिकेट के साथ जुड़ा रहूंगा

मोर्गन ने आखिरी में अपने लैटर में लिखा – भले ही में क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन हमेशा कमेंट्रेटर और क्रिकेट पंडित के रूप में सबसे जुड़ा रहूंगा।

आयरलैंड से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था

मोर्गन का जन्म आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था। वे आयरिश है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भी आयरलैंड नेशनल टीम के साथ किया था। इंटरनेशनल में डेब्यू मैच 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे खेला था। इसमें मोर्गन ने 99 रनों की पारी खेली थी।

टेस्ट में नहीं मिले ज्यादा मौके

मोर्गन लिमिटेड ओवर में ही चले। टेस्ट में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। मोर्गन ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड से टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 16 मैच खेले और 700 रन स्कोर किए। इसके बाद 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में अपना आखिरी टेस्ट खेला।