FIFA World Cup 2022 : 2010 के बाद वर्ल्डकप में पहली बार जीता ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनिशिया को 1-0 से हराया

जीत के साथ ही उसके खाते में दो मैचों में अब तक तीन अंक हो गए हैं

FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022

दोहा । फीफा वर्ल्डकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप इतिहास की अपनी तीसरी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप डी के एक मुकाबले में शनिवार को ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया। 2010 के बाद से वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही उसके खाते में दो मैचों में अब तक तीन अंक हो गए हैं। वह अभी भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दावेदार बना हुआ है। ट्यूनिशिया का पिछला मुकाबला डेनमार्क से ड्रॉ हो गया था। वह भी अगले रेस में जाने का दावेदार है।

अब तक विश्व कप में सिर्फ दो मैच जीता है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार विश्व कप में खेल रही है। उसे 17 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। चार मैच ड्रॉ हुए हैं और 11 कंगारू टीम हारी है। उसने 2006 में जापान और 2010 में सर्बिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। वह उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

FIFA World Cup 2022 : 18 कोशिशों के बाद इंग्लैंड-अमेरिका नहीं कर सके गोल, अमेरिका नॉकआउट खेलेगी अगला मैच

हाफटाइम तक ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

हाफटाइम तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे थी। कंगारू टीम ने पहले हाफ में सात शॉट गोल किए लगाए। इनमें दो टारगेट पर रहे। एक में उसे सफलता मिली। ट्यूनिशिया की बात करें तो उसके चार में से एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहे हैं। पजेशन के मामले में दोनों टीमें करीब-करीब बराबरी पर ही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 51 फीसदी और ट्यूनिशिया ने 49 फीसदी पजेशन अपने पास रखी है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया पहला गोल

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दूसरे मैच में पहला गोल किया है। मिशेल ड्यूक ने ट्यूनिशिया के खिलाफ 23वें मिनट में हेडर से शानदार गोल किया। यह इस विश्व कप का कुल 50वां गोल है। कंगारू टीम ने पिछले मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल किया था, लेकिन उस मैच में 1-4 से हार मिली थी।

FIFA World Cup 2022 : दूसरे ही मैच में मेजबान कतर विश्वकप से बाहर, सेनेगल ले 3-1 से हराया

दूसरे हाफ में बढ़त नहीं उतार पाई ट्यूनिशिया

ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनिशिया के बीच दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। दूसरे हाफ में ट्यूनिशिया बढ़त को उतार पाने में नाकाम रहा। हालांकि उसने मौके बनाए थे, परंतु गोल में करने में सफलता नहीं मिल सकी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भी बढ़त को दोगुना करने के मौके थे परंतु वह भी गोल करने में नाकाम रहा। मैच में अंत में 1-0 की बढ़त के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच में जीत हासिल कर ली।