FIFA World Cup 2022 : बेल्जियम की हार से निराशा, इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा अलविदा

बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

Eden Hazard
Eden Hazard

ब्रुसेल्स । फीफा वर्ल्ड कप 2022 जब शुरू हुआ था तो बेल्जियम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि वर्ल्डकप में अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार बेल्जियम प्रदर्शन नहीं कर सकी। वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन न कर वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद बेल्जियम की टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

संन्यास का सिलसिला शुरू

वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली टीमों के खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। एक हफ्ते पहले ही टीम फीफा विश्व कप से बाहर हो गयी थी। इस 31 साल के विंगर ने 2008 में 17 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय टीम के लिये पदार्पण किया था। उन्होंने टीम के लिये 126 मैच खेले और 33 गोल दागे।

FIFA World Cup 2022 : सिर्फ आठ टीमें आमने-सामने, अंतिम चार में जगह बनाने के लिए होगी जंग

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

रियाल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘एक पन्ना आज पलट गया।’ उन्होंने लिखा, ‘2008 के बाद सारी खुशियां साझा करने के लिये शुक्रिया। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला कर लिया। आपकी कमी खलेगी।’

हर्जाड के संन्यास से गोल्डन जनरेशन का अंत

हजार्ड के संन्यास के साथ ही बेल्जियम के गोल्डन जनरेशन के अंत की शुरुआत हो गई है। 2006 और 2010 वर्ल्डकप के लिए टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। लेकिन पिछले दो फीफा वर्ल्डकप में बेल्जियम की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही। टीम में हजार्ड के अलावा केविन डी ब्रुइन, रोमेलू लूकाकू और थिबाउट कोर्टियस जैसी खिलाड़ी आए। 2014 में टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची। 2018 में हुए टूर्नामेंट में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जहां उसे फ्रांस से हार मिली थी। तीसरे स्थान के मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। हजार्ड ने इस मुकाबले में गोल भी किया था।

नॉकआउट में नहीं पहुंची बेल्जियम

बेल्जियम की टीम क्रोएशिया से गोल रहित ड्रॉ के बाद विश्व कप से बाहर हो गयी थी जबकि क्रोएशिया की टीम ग्रुप एफ में मोरक्को के बाद दूसरे स्थान पर रहने से अगले दौर में पहुंची थी। अपने ग्रुप में टीम तीसरे नंबर पर रही और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। हजार्ड ग्रुप चरण में गोल करने में विफल रहे।