Football : फ्रांस की फुटबॉल टीम को मिला नया कप्तान, इस स्टार खिलाड़ी के हाथों में होगी कमान

वर्ल्डकप के बाद ह्यूगो लोरिस ने लिया था संन्यास

France Football Team
France Football Team

पेरिस । वर्ल्डकप में फ्रांस की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि टीम को फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्डकप की यादों को भूलाकर टीम अब नए सिरे से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में टीम को अब नया कप्तान भी मिल गया है।

एम्बाप्पे होंगे टीम के नए कप्तान

फ्रांस ने स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। एम्बाप्पे पूर्व कप्तान ह्यूगो लोरिस की जगह कप्तानी संभालेंगे। 36 साल के ह्यूगो ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। एम्बाप्पे महज 24 वर्ष की उम्र में टीम की कमान संभालेंगे। उनकी नजरें अब अगले साल होने वाले यूरो कप पर होंगी।

वर्ल्डकप के बाद ह्यूगो लोरिस ने लिया था संन्यास

एम्बाप्पे फ्रांस के अलावा पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए भी खेलते हैं और पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में हैं। फ्रांस के कोच डिडिए डेशॉ के साथ बातचीत के बाद एम्बाप्पे ने कप्तानी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। टोटेनहम के गोलकीपर ह्यूगो ने जनवरी में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत कर दिया था। 36 वर्षीय लोरिस एक दशक से अधिक समय तक फ्रांस के कप्तान रहे थे।

एंटोनी ग्रीजमैन होंगे टीम के उप-कप्तान

एटलेटिको मैड्रिड के स्टार फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन को उप-कप्तान नामित किया गया है, क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के सेंटर-बैक राफेल वरान ने भी दिसंबर में अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद उपकप्तानी की पद को छोड़ दिया था। एम्बाप्पे ने फ्रांस के लिए 66 मैच खेले हैं और 36 गोल दाग चुके हैं। 2018 में फ्रांस को विश्व चैंपियन बनाने में एम्बाप्पे की भूमिका अहम रही थी।

विश्वकप के टॉप स्कोरर रहे थे एम्बाप्पे

इस साल फीफा विश्व कप फाइनल में फ्रांस की टीम अर्जेंटीना से पेनल्टी शूटआउट में हारी थी। हालांकि, एम्बाप्पे का प्रदर्शन फिर भी शानदार रहा था और उन्होंने तीन गोल दागे थे। एम्बाप्पे फीफा विश्व कप के टॉप गोल स्कोरर रहे थे। पीएसजी में भी एम्बाप्पे उपकप्तान की भूमिका निभाते हैं। बतौर फ्रांस के कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच शुक्रवार को होगा। जब फ्रांस की टीम यूरो 2024 क्वालिफायर में नीदरलैंड से भीड़ेगी।