पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस फोटो में आस्ट्रेलिया और भारत के गले में फंदा पड़ा हुआ है। इस फोटो में अफगानिस्तान के कंधों पर भारत तो इंग्लैंड के कंधों पर आस्ट्रेलिया खड़ा है।

दरअसल टी-20 क्रिकेट विश्वकप के सुपर 12 के ग्रुप एक से इंग्लैंड और ग्रुप दो से पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब भारत और आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान और इंग्लैंड पर निर्भर होना पड़ रहा है।


आज इंग्लैंड हारा तो आस्ट्रेलिया के लिए हो जाएगी मुश्किल
आज आस्ट्रेलिया का मैच वेस्टइंडीज से है। वहीं इंग्लैंड का मैच साउथ अफ्रीका के साथ। आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 6-6 अंक हैं। यदि आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज से जीत जाता है और उधर साउथ अफ्रीका की टीम भी जीतती है तो ऐसे में नेट रन रेट से तय होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में खेलती है। वहीं दोनों टीमें हार जाएं तो भी नेट रन रेट ही आगे बढ़ने में बदद करेगी। यदि इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को हरा देती है और आस्ट्रेलिया अपना मैच जीत जाते हैं तो उसको आगे बढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इधर अफगानिस्तान के कंधों पर भारत का भार
भारत को टी-20 सेमीफाइनल में पहुंचना है तो 7 नवंबर को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का जीतना नितांत आवश्यक है। इसलिए वसीम जाफर की फोटो के अनुसार अफगानिस्तान के कंधों पर भारत का भार है।