दुबई । इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपने पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान का व्हाइट वॉश किया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैरी ब्रूक मंगलवार को पहली बार आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गये। महिलाओं में यह खिताब ऑस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर ने जीता। उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। वह इस दमदार प्रदर्शन के बूते हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंची।
4-1 से जीती थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को 4-1 से जीता था। दोनों खिलाड़ियों को मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और आईसीसी की वेबसाइट पर पंजीकृत प्रशंसकों के द्वारा किये गये वैश्विक मतदान के आधार पर चुना गया।
India vs Australia : पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं स्टार्क, बुमराह पर भी संशय बरकरार
पाकिस्तान के खिलाफ 468 रन बनाए थे ब्रूक ने
पाकिस्तान में इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की और ब्रूक ने हर मैच में शतकीय पारी खेली। रावलपिंडी में उन्होंने 153 और 87 रन बनाने के बाद मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन की यादगार पारी खेली। 5 पारियों में ब्रूक के बल्ले से 93.6 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 53 चौके और 12 छक्के लगाए।
ब्रूक और गार्डनर ने पहली बार जीता खिताब
ब्रूक की तरह गार्डनर ने भी पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 166.66 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाये और 18.28 की औसत से सात विकेट चटकाये।