– भारत के लिए एकमात्र गोल 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर शारदानंद तिवारी ने दागा
– मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले मिडफील्डर विष्णुकांत बने मैन ऑफ द मैच
भुवनेश्वर। 21वें मिनट में शारदानंद तिवारी की स्टिक से निकले गोल की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां खेले गए जूनियर हॉकी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्यिम को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
कलिंगा स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने का मिला। पहले हाफ के 21वें मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर शारदानंद तिवारी ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। यही बढ़त अंत तक कायम रही। गोल खाने के बाद बेल्जियम की टीम दबाव में आ गई। बेल्जियम ने मैच के अंतिम क्षण तक भरसक कोशिश की कि वह गोल कर ले, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं सकी। वहीं भारत की ओर से भी एक गोल के अलावा दूसरा गोल नहीं हो सका। बेल्जियम का डिफेंस भी काफी मजबूत रहा। पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले विष्णुकांत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Sizzling and pleasing to the eye 😍
Vishnu Kant Singh is the Player of the Match from our nail-biting game against Belgium 🏑#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/DQmaQyyvgl
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 1, 2021
कल जर्मनी से होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला शुक्रवार को जर्मनी से होगा। जर्मनी की टीम भी काफी मजबूत है। जर्मनी की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में शूट आउट में स्पेन को 3-1 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक स्पेन और जर्मनी की टीमें 2-2 से बराबर रहीं। इसके बाद शूट आउट से निर्णय निकाला गय, जिसमें जर्मनी की टीम 3-1 विजयी रही।
#RisingStars #RisingStars @hockeybe v @TheHockeyIndia Details https://t.co/ITu7KN1E7a pic.twitter.com/VAMSIbFVMi
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 1, 2021
अर्जेंटीना और फ्रांस भी अंतिम चार में
बुधवार को हुए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को 2-1 से और फ्रांस ने मलयेशिया को 4-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
Houston, we are into the semis 🇮🇳💙
India Colts have done it 💪#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/oSQmRk28PQ
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 1, 2021
Here are the results of the Quarter Finals games played at the FIH Odisha Hockey Men's Junior World Cup 2021.#RisingStars #HockeyInvites #JWC2021 pic.twitter.com/hQZa7MVEsY
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 1, 2021