नई दिल्ली।  भारत में 2 साल बाद इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 11 जनवरी से यह टूर्नामेंट नई दिल्ली में खेला जाएगा।

सिंधु, श्रीकांत, लो कीन यू और लोकेशन होंगे आकर्षण का केंद्र

इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट 16 जनवरी तक खेला जाएगा। हाल ही में नए विश्व चैंपियन बने सिंगापुर के लो कीन यू, सिल्वर मेडल जीतने वाले किदांबी श्रीकांत और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी यह टूर्नामेंट खेलेंगी। ये चारों खिलाड़ी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा होगा। विजेता खिलाड़ी को करीब 30 लाख रुपये (400000 USD) दिए जाएंगे।

हिंदू और श्रीकांत को प्रथम वरीयता
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पहली वरीयता दी गई है। वहीं, दूसरी वरीयता बी साई प्रणीत को दी गई है। इसके अलावा भारत से लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा हिस्सा लेंगे। वहीं, इंडोनेशिया के अनुभवी खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो भी यह टूर्नामेंट खेलेंगे। महिलाओं में विश्व नंबर-7 सिंधु को पहली वरीयता दी गई है। वहीं, दिग्गज शटलर साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी यह टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करें, तो विश्व नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन यू भी इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी।