India vs Australia : 76 मिनट में हासिल किया 76 रनों का लक्ष्य, इंदौर में भारत को मिली 9 विकेट से हार

सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा

India vs Australia
India vs Australia

इंदौर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-1 से वापसी कर ली है। तीसरे दिन आखिरी पारी में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने 78 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिला दी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

दूसरी ही गेंद पर ख्वाजा बने अश्विन का शिकार

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था, हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।

163 रनों पर सिमट गई थी भारत की दूसरी पारी

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था।

दूसरे दिन गिरे 16 विकेट

गुरुवार को दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 156/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। 186 तक टीम के 4 ही विकेट थे, लेकिन 197 तक पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत ने 2 सेशन बैटिंग की और 163 रन के स्कोर पर सभी 10 विकेट गंवा दिए।

दूसरी पारी में पुजारा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए

चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर 26, रविचंद्रन अश्विन 16, विराट कोहली 13 और रोहित शर्मा 12 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। पहली पारी में भारत 109 रन पर ऑलआउट हुआ था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रन की बढ़त मिली। अब भारत के 163 रन के स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का टारगेट मिला है।