India vs Australia : रोहित के बाद अक्षर-जडेजा ने भारत को दी मजबूती, बढ़त 144 रन

जडेजा और अक्षर ने लगाए नाबाद अर्द्धशतक

India vs Australia
India vs Australia

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्द्धशतक लगाते हुए भारत की बढ़त को 144 रनों तक पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं और उसने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनो की लीड हासिल कर ली है। खेल खत्म होने तक अक्षर पटेल 52 रन और रवींद्र जडेजा 66 रनों पर नाबाद हैं।

जडेजा-अक्षर के अर्द्धशतक

चाय के बाद कप्तान रोहित शर्मा 120 रनों के अपने स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके स्थान पर डेब्यू करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत क्रीज पर आए। हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके और 8 रनों के स्कोर पर मर्फी कर गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवैलियन लौट गए। उनके बाद जडेजा का साथ देने के लिए क्षर पटेल आए। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का जमकर सामना किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रनों की नाबाद साझेदारी की। दोनों ने अपने अर्द्धशतक भी पूरे किए। इन दोनों की बल्लेबाजी के कारण ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

चाय के पहले ही ले ली थी लीड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चाय तक बढ़त हासिल कर ली है। चाय के समय तक कप्तान रोहित शर्मा 118 रन बनाकर नाबाद है। उनके साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। चाय के समय तक भारत ने 226 रन बनाकर 49 रनों की बढ़त बना ली है। लंच के तत्काल बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट गंवाया था। उनका विकेट भी मर्फी  के खाते में गया। डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और वे 8 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने।

शतक के करीब रोहित

कप्तान रोहित शर्मा अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं। वे 85 रनों पर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दाे छक्के लगाए हैं। अश्विन केआउट होने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 3 विकेट गंवाकर भारत ने 151 रन बनाए हैं। भारत की कोशिश होगी कि स्कोर कम से कम 350 तक पहुंचाए।

अश्विन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

दिन के खेल की शुरूआत रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने की। अश्विन आउट होने वाले दिन के पहले बल्लेबाज रहे। अश्विन ने 23 रन की पारी खेली। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को सात रन के स्कोर पर मर्फी ने पवेलियन भेजा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर जमे हुए हैं और अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली दूसरे छोर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।