India vs Australia : अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज 450 विकेट

India vs Australia
India vs Australia

नागपुर । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़े रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करा दिया। अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन का 450 वां टेस्ट शिकार एलेक्स कैरी बने। अश्विन अब भारत के अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और नाथन लियोन को सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

रवि अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 89वें मैच में किया। सिर्फ इतना ही नहीं, अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैच में 91 विकेट भी हो चुके हैं। ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ विकटों का शतक पूरा करने के लिए उन्हें सिर्फ 7 बल्लेबाजों को आउट करना है। भारतीय पारी में अश्विन ने 15.5 ओवर की गेंदबाजी कर तीन विकेट अपने नाम किए।

मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेज 450 विकेट

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट अपने नाम किया। बल्कि वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज बने हैं। मुरलीधरन ने अपने 80वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल कर लिए थे जबकि इस मामले अब भारत के अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। कुंबले ने अपने 93वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 450 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज बने हैं। अश्विन से पहले यह कारनामा भारत के लिए अनिल कुंबले कर चुके हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने की बात की जाए तो वह श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर भारत के अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट झटके हैं। वहीं अश्विन दुनिया के नौवे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 450 विकेट लिए हैं। हालांकि इनमें से पांच क्रिकेटरों ने संन्यास ले लिया जबकि अश्विन के अलावा जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और नाथन लियोन अभी अपने-अपने देश के लिए खेल रहे हैं।

रविंद्र जडेजा ने खोला पंजा

अश्विन के अलावा मैच में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इससे पहले भारत के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को शुरुआती विकेट दिलाए। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।