India vs Australia : अश्विन ने लगाया विकेटों का ‘छक्का’, कंगारूओं ने पहली पारी में बनाए 480 रन, भारत 36/0

अश्विन ने 47.2 ओवरों में 91 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए

India vs Australia
India vs Australia

अहमदाबाद । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 रन और कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। वहीं टॉड मफी ने 41 रनों का योगदान दिया। वहीं नायन लियोन ने 34 रनों की पारी खेल स्कोर को 480 रनों तक पहुंचाया। वहीं भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद है।

अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

भारत के लिए रिवचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लिए हैं। अश्विन ने ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, ऐलेक्स कैरी, मचेल स्टार्क, नाथन लियोन और टॉड मफी का विकेट चटकाए। अश्विन ने 47.2 ओवरों में 91 रन खर्च किए। अश्विन के अलावा शमी को दो, जडेजा और अक्षर को एक-एक सफलता हाथ लगी।

ग्रीन का शतक, ख्वाजा की नाबाद पारी

लंच के बाद कैमरन ग्रीन ने अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए। वे अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच दे बैठे। वहीं उस्मान ख्वाजा अब भी क्रीज पर टिके हुए हैं। ख्वाजा ने 421 गेंदाें का सामना किया है और वे 180 रनों पर नाबाद है। इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए हैं। अश्विन ने एक ही ओवर में ग्रीन और एलेक्स कैरी के विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया।इसके बाद मिचेल स्टार्क भी अश्विन की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवैलियन लौट गए।

दोनों ने अब तक जोड़े 177 रन

उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के बीच अब तक 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है। उस्मान ख्वाजा जहां 150 रनों पर कैमरन ग्रीन 95 रनों पर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 255 रनों से आगे खेलना शुरू किया और भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट के लिए सभी गेंदबाजों को आजमाया है, परंतु वे ख्वाजा और ग्रीन की साझेदारी को तोड़ नहीं पाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जीत जरूरी

बता दें कि यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है। भारत यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपन का फाइनल खेलना चाहता है तो उसे इस मैच में जीत जरूरी है। 3-1 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।