इंदौर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और लंच के बाद भारतीय पारी ने 109 रनों पर सिमट गई है।
उस्मान ख्वाजा ने लगाया अर्द्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार अर्द्धशतक लगाया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ 96 रनों की साझेदारी भी की। ख्वाजा रवींद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। उन्होंने 147 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए। ख्वाजा के अलावा लाबुशेन ने 31 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली। हेड 9 रन बनाकर पवैलियन लौट गए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक पीटर हैंडसकॉम्ब 7 और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद है।
हेड सस्ते में लौटे
भारत को एक मात्र सफलता ट्रेविस हेड के रूप में मिली। रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद ख्वाला और लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। हालांकि भारत को दूसरी सफलता मिल गई थी। लाबुनेशन रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, परंतु यह नो बॉल थी। हेड ने 9 रन बनाए।
स्पिनर्स ने समेट दी पूरी टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने खुलकर नहीं खेल सकी और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। भारत के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली (22) ने बनाए। उनके बाद शुभमन गिल 21 और श्रीकर भरत और उमेश यादव ने 17-17 रनों का योगदान दिया। कोई भी भारतीय बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैथ्यू कुह्नेमैन ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। वहीं नाथन लियोन ने 3 व टॉड मर्फी को एक सफलता हाथ लगी। सिराज अंतिम विकेट के रूप में रन आउट हुए।
रोहित शर्मा स्टंपिंग का हुए शिकार
भारत को पारी के छठे ओवर में 27 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित मिले दो जीवनदान को भुना नहीं सके। उन्हें मैथ्यू कुह्नेमैन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया। रोहित बाएं हाथ के स्पिनर कुह्नेमैन की गेंद पर बड़े शॉट के लिए आगे बढ़े। गेंद टप्पा खाकर घूम गई और कैरी ने मौके को नहीं गंवाया। रोहित 23 गेंदों में 12 रन बना सके।
शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमैन ने भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने केएल राहुल की जगह टीम में मौका पाने वाले शुभमन गिल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। शुभमन 18 गेंदों में 21 रन बना सके। भारत को पारी के नौवें ओवर में तीसरा झटका लगा। नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड किया।
जडेजा भी सस्से में लौटे
भारत ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए। रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0), विराट कोहली (22), श्रीकर भरत (17) पवेलियन लौट चुके हैं। लंच के समय तक रविचंद्रन अश्विन 1 और अक्षर पटैल 6 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मैच में अब तक ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स हावी रहे हैं। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को आउट किया। वहीं नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा, श्रीकर भरत और रवींद्र जडेजा को आउट किया। विराट का विकेट मर्फी के खाते में गया है।
इससे पहले भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल क स्थान पर शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। वहीं ऑस्ट््रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन , मैथ्यू कुह्नेमैन।