विशाखापटनम । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। मुंबई में खेले गए पहले वन डे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वन डे मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। इस मैच में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी गंवा देगी। वहीं भारतीय टीम मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
कप्तान रोहित शर्मा की होगी वापसी
पहले वन डे में पारिवारिक कारणों से टीम में शामिल न हो सके कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वन डे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित की अनुपस्थिति में पहले वन डे में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी। रोहित की टीम में वापसी के बाद ईशान किशन को टीम से बाहर बैठना होगा। रोहित के साथ शुभमन गिल पारी की शुरूआत करते नजर आएंगे।
गेंदबाजी में बदलाव नहीं करेंगे कप्तान रोहित
पहले वन डे में गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पहले वन डे में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3, रवींद्र जडेजा ने 2 और कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया था। गेंदबाजों के प्रदर्शन के बल पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेट दिया था। वहीं टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी।
प्लेंइंग इलेवन में रोहित के अलावा कोई बदलाव नहीं
दूसरे वन डे में प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव की संभावना नजर आ रही है। ईशान किशन को अपने कप्तान के लिए टीम से बाहर होना होगा। हालांकि दूसरे वन डे में कप्तान रोहित गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेंगे। पहले वन डे में तीनों ही खिलाड़ी बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। गिल ने जहां 20 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 4 रन की पारी खेली थी, जबकि सूर्यकुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
फिर राहुल के हाथों में ही होंगे दस्ताने
ईशान किशन के टीम से बाहर होने के बाद केएल राहुल एक बार फिर विकेट के पीछे नजर आएंगे। पहले वन डे में ईशान किशन के टीम में होने के बाद भी केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी।
वार्नर और कैरी की हो सकती है वापसी
वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी की वापसी हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी पहले वन डे में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थे। जोश इंग्लिस और लाबुशेन को टीम से बाहर किया जा सकता है। ये दोनों ही बल्लेबाज पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट््रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।