चेन्नई । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे वनडे में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी। ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
भारत को जीत के लिए चाहिए 270 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 49 ओवर में 269 रन का स्कोर खड़ा किया है। इसके बाद भारत को जीत के लिए रनों का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शुरूआत तो की परंतु वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। लाबुशेन 28, एलेक्स कैरी 38, मार्क्स स्टोइनिस 25, सीन एबॉट 26, एश्टन एगर 17 रन बना कर आउट हुए।
कुलदीप-हार्दिक को तीन-तीन सफलता
भारत के लिए कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट कियाञ उनके अलावा अक्षर पटेल को 2 और मोहम्मद सिराज को दो सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपने निचले बल्लेबाजों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा किया।
हार्दिक ने झटके तीन विकेट
शुरूआती 10 ओवर में विकेट की तलाश कर ही भारतीय टीम को 11वें ओवर में हार्दिंक पंड्या ने पहली सफलता दिलाई। पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके दिए और उन्होंने तीन विकेट चटकाए। हार्दिक ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। हेड ने 2 छक्के और चार चौके की सहायता से 33 रन की पारी खेली।
हेड के बाद पंड्या ने कप्तान स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके। पंड्या यही नहीं रूके उन्होंने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे खतरनाक मार्श को पवैलियन की राह दिखाई। मार्श को हार्दिक ने बोल्ड किया। मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर को हार्दिक पंडया के हाथाों कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिला दी। 25 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं।
विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 61 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उसके ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने शानदार शुरूआत दी है। 10 ओवर के खेल में दोनों बल्लेबाजों ने 61 रन जोड़ लिए हैं। हेड 27 और मार्श 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब
इस सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में तीसरे वनडे में रोहित एंड कंपनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया को अब तक मिचेल स्टार्क का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। उन्होंने पिछले दोनों वनडे में स्विंग से कहर बरपाया है।
भारतीय गेंदबाज भी रहे हैं फेल
दूसरे वनडे में भारत के गेंदबाज भी मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के सामने बेहद खराब रहे थे। अगर टीम इंडिया हारती है तो मार्च 2019 के बाद अपने घर में यह टीम की पहली सीरीज हार होगी। मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-2 से हराया था। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार वनडे में आमने-सामने आ चुके हैं। एक मैच भारत और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।
जाने प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।