India vs Australia : भारत पारी और 132 रनों से जीता, 91 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

अक्षर पटेल ने करियर की 84 रनों की बेस्ट पारी खेली

India vs Australia
India vs Australia

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

अश्विन-जडेजा के सामने ढेर हुए कंगारू

223 रनों की भारी बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम जब मैदान पर उतरी तो उसके इरादे सिर्फ जीत के थे। अश्विन ने 7 रनों के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को पवैलियन भेजकर अपने इरादे भी जता दिए थे। इस विकेट से विकेटों की जो पतझड़ शुरू हुई वो 91 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेंलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच, पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए, वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी।

स्मिथ टॉपर स्कोरर

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है उसके सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए। स्टीव स्मिथ टीम के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वार्नर 10, मानर्स लाबुशेन ने 17 और ऐलेक्स कैरी ने 10 रनों का योगदान दिया। मैच में 7 विकेट और 70 रनों की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच घऐषित किए गए।

अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए

भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और रवींद्र जडेजा के 70 और अक्षर पटेल के 84 रनों की मदद से 400 रनों तक पहुंचा। मोहम्मद शमी ने भी क्रीज पर आकर कुछ दमदार शॉट खेले। वे 47 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और दो चौके भी लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 124 रन देकर 7 भारतीय खिलाड़ियों को आउट किया। अक्षर पटेल भारत के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर ना सिर्फ उनकी बल्कि भारत की पारी का भी अंत किया।