मुंबई । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में ही ट्रेविस के हेड के रूप में झटका लगा था। इससे उभरते हुए 20 ओवर में 129 रन पर 3 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थे, परंतु यही से भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेट दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी और सिराज ने 3-3 और जडैजा को दो व कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट चटकाया।
जडेजा-राहुल के दम पर जीता भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए, दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।
189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 108* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।
भारत की शुरूआत बिगड़ी, जल्दी गिरे तीन विकेट
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बेहद खराब शुरूआत हुई है। 10 ओवर में भारत ने 39 रन बनाने के लिए अपने तीन वकेट गंवा दिए हैं। सबसे पहले ईशान किशन मार्कस स्टोइिनस का शिकार हुए। ईशान ने 3 रन बनाए। ईशान के बाद विराट कोहली भी जल्दी आउट हो गए। उन्हें स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट ने 4 जोड़े। अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले स्टार्क की गेंद पर विकेट के सामने पाए गए।
21 रन पर गंवाए पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच विकेट मा0 21 रन जोड़कर गंवा दिए। एक समय 27.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया 188 रनों पर सिमट गई। इसके अलावा 184 से 188 तक पहुंचने में टीम ने 4 विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, लाबुशेन भी हुए आउट
जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका भी लगा। लाबुशेन 15 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर पवैलियन लौट गए। जोश इलिंग्स और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन क्रीज पर टिके हुए हैं। 25 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं।
मार्श का तेजतर्रार अर्द्धशतक
हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी 22 रन की पारी खेल पवैलियन लौट गए। स्मिथ को हार्दिंक पंड्या ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इस दौरान स्मिथ ने मार्श के साथ 72 रनों की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के बाद लाबुशेन क्रीज पर उतरे। इस बीच मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 65 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके ओर पांच छक्के लगाए।
हेड सस्ते में पवैलियन लौटे
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ओवर में ही झटका लगा। उसके ओपिनंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेड ने 10 गेंद पर 5 रन बनाए और एक चौका लगाया। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 59 रन बना लिए हैं। मिशेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर बने हुए हैं।
ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।