इंदौर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर लगभग पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। नाथन लियाेन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर समेट दी है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब मात्र 76 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट में जीत लगभग तय नजर आ रही है। कसी चमत्कार से ही भारत यह टेस्ट बचा सकता है।
पुजारा ने लगाया अर्द्धशतक
भारत की दूसरी पारी में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने ही संयम दिखाया है। पुजारा ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका। श्रेयस अय्यर ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए, परंतु वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। अय्यर ने 27 गेंदों पर 26 रन की पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गया।
नाथन लियोन ने झटके आठ विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सात विकेट चटकाते हुए भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के विकेट झटके। उनके अलावा कुह्मैन ने विराट कोहली को चलता किया।
रोहित-कोहली, गिल-जडेजा पवैलियन लौटे
दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को सबसे पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। उन्हें नाथन लियोन ने बोल्ड किया। गिल ने 5 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन लाैट गए। वे 12 रन बनाकर नाथन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से फेल हुए और 13 रन बनाकर कुह्मैन की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौट गए। जडेजा भी 7 रन बनाकर लियोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पुजारा 36 और श्रेयस अय्यर 0 पर नाबाद है।
उमेश और अश्विन को तीन-तीन सफलता
दूसरे दिन के पहले सेशन में रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों की गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को 197 रनों पर समेट दिया। दिन की पहली सफता अश्विन ने दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। वह 98 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद अगले ओवर यानी 72वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कैमरन ग्रीन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ग्रीन 57 गेंदों में 21 रन बना सके।
स्टार्क को बोल्ड कर उमेश ने लिया दूसरा विकेट
मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने कहर बरपाते हुए दो विकेट ले लिए हैं। उन्होंने कैमरन ग्रीन के बाद मिचेल स्टार्क को भी आउट किया। स्टार्क एक रन बना सके। उमेश ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया। उमेश यही नहीं रूके और उन्होंने टॉड मर्फी को भी बोल्ड कर अपना तीसरा शिकार किया। अश्विन ने नाथन लियोन को बोल्ड कर ऑस्ट््रेलिया की पारी को समेट दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 और अश्विन और उमेश ने 3-3 विकेट लिए।