India vs Australia : 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे पुजारा, द्रविड-सचिन का रिकॉर्ड होगा निशाने पर

भारत के किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाया है 100वें टेस्ट में शतक

India vs Australia
India vs Australia

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है। यह भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट कैरियर का 100वां मैच होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है। पुजारा अगर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लेंगे, साथ ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

भारत के किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाया है 100वें टेस्ट में शतक

अब तक भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे ज्यादा टेस्ट सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (105), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ने खेले हैं। पुजारा 99 टेस्ट के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर हैं। अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्ट खेले थे।

100वें टेस्ट में 10 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक

100वें टेस्ट में शतक की बात करें तो दुनिया भर में 10 बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पोंटिंग ने 2006 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 120 और 143 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।

द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं पुजारा

पुजारा के पास इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन पूरे करने का मौका होगा। उन्होंने फिलहाल कंगारू टीम के खिलाफ 21 मैचों की 38 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा अगर दिल्ली टेस्ट में 100 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा अगर उनके बल्ले से मैच में कुल 244 रन बना लेते हैं तो द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।

दिल्ली में तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। उन्होंने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ एक टेस्ट में 259 रन बनाए थे। वहीं, सचिन ने तीन मुकाबलों में 158 रन बनाए थे। पुजारा उनसे सिर्फ 24 रन पीछे हैं। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन ने 19 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1821 रन बनाए हैं। लक्ष्मण के 14 टेस्ट में 1198 और द्रविड़ के 17 टेस्ट में 1000 रन हैं। पुजारा ने 10 मुकाबलों में 907 रन बनाए हैं।