India vs Australia : फिट होकर टीम से जुड़े श्रेयस अय्यर, प्लेइंग इलेवन में सूर्य कुमार की जगह पर खतरा

सूर्यकुमार को गंवानी पड़ सकती है जगह

India vs Australia
India vs Australia

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम से बाहर रहे श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिए गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुर्नवास की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। उन्हें नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही टीम में शामिल होना था, लेकिन उनके पुर्नवास की अवधि को बढ़ा दिया गया।

सूर्यकुमार को गंवानी पड़ सकती है जगह

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गई थी। इसके बाद से वह एनसीए में थे। उनकी जगह नागपुर में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था। श्रेयस स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके टीम में आने से सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।

डेब्यू टेस्ट में सूर्यकुमार ने खेली थी 8 रन की पारी

नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को श्रेयस की जगह मौका दिया गया था। यह सूर्या का पहला टेस्ट था और इसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। सूर्यकुमार नाथन लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 20 गेंद में आठ रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 132 रन के बड़े अंतर से जीता था।

स्पिन को बेहतर खेलते हैं अय्यर

मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह स्पिन भी बेहतर तरीके से खेलते हैं और पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऐसे में अय्यर को मौका मिलने की संभावना बहुत ज्यादा है। इस स्थिति में सूर्यकुमार यादव अपने डेब्यू टेस्ट के बाद ही टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 17 फरवरी से शुरू होगा।