India vs Australia : पहले ही टेस्ट में विराट ने बनाया रिकॉर्ड, पर याद नहीं रखना चाहेंगे

स्मिथ को छह रन पर मिला जीवनदान

India vs Australia
India vs Australia

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट भी हो सकते थे, परंतु विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को एक जीवनदान दिया है।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सबसे फुर्तीला खिलाड़ी माना जाता है। वह जबरदस्त फील्डर भी हैं, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन नागुपर में उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यह रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 कैच छोड़ने का। उनके नाम यह रिकॉर्ड तब दर्ज हुआ जब उन्होंने विपक्षी टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा।

करियर का 100वां कैच छोड़ा

इससे पहले वह 99 कैच छोड़ चुके थे, जबकि यह 100वां कैच रहा। उन्होंने अपने करियर में 295 कैच लपके हैं। विराट से स्मिथ का यह कैच 16वें ओवर की पहली गेंद पर छूटा। दरअसल, अक्षर पटेल की हवा में बलखाती 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली गेंद को स्मिथ खेलने में पूरी तरह से चूक गए और गेंद बैट का किनारा लेकर पहली स्लिप में पहुंची, जहां कोहली तैनात थे।

स्मिथ को छह रन पर मिला जीवनदान

गेंद की रफ्तार थोड़ी तेज थी तो कोहली को जब तक कुछ समझ आता इससे पहले ही गेंद उनके हाथ से लगते हुए छिटक गई। इस तरह हर कोई हैरान रह गया। यहां अगर कोहली कैच लपक लेते तो भारत को न केवल तीसरी सफलता मिल जाती, बल्कि स्मिथ सिर्फ 6 रन पर आउट हो जाते। हालांकि जडेजा ने स्मिथ को 37 रनों पर बोल्ड कर भारत को पांचवी सफलता दिला दी।

अगर विराट ने कैच लपक लिया होता तो भारतीय टीम के लिए यह बड़ी सफलता साबित होती। इससे पहले डेविड वॉर्नर एक और उस्मान ख्वाजा एक रन पर आउट हो गए थे और कंगारू टीम पर जबरदस्त प्रेशर बना था।हर कोई जानता है कि स्मिथ किस कैलिवर के बल्लेबाज हैं। वह अगर जम गए तो भारतीय टीम के लिए विराट कोहली की गलती बड़ा दर्द दे सकता है। हालांकि, यह अब समय बताएगा कि क्या होता है।

करियर में सबसे अधिक कैच लपकने वाले क्रिकेटर

महेला जयवर्धन (श्रीलंका) : 440 कैच
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) : 364 कैच
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) : 351 कैच
जैक कैलिस (ऑस्ट्रेलिया) : 338 कैच
राहुल द्रविड़ (भारत) : 334 कैच