नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने ओपनर बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन भारत की पेस बैटरी ने ऐसा होने नहीं दिया। पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पगबाधा आउट किया तो इसके बाद मोहम्मद शमी ने दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया।
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हुए वार्नर
शमी ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही वॉर्नर को बोल्ड किया। भारतीय पेसर की इनस्विंगर गेंद बैट और पैड के बीच से निकली और जब तक डेविड वॉर्नर कुछ समझ पाते स्टंप्स हवा में गुलाटी लगाने लगे थे। वॉर्नर हैरान से खड़े रहे गए। दूसरी ओर, भारतीय खेमे में जश्न मनने लगा। शमी ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 शिकार पूरे कर लिए।
The #MenInBlue make early inroads with the red cherry in hand, putting pressure on the Aussies. 💪🏻
Who will give #TeamIndia their next breakthrough in the #TestByFire? Tune-in to the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar. #BelieveInBlue pic.twitter.com/aG6ddb0NsM
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2023
1 रन बनाकर आउट हुए वार्नर
इस तरह डेविड वॉर्नर 5 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर, कमेंट्री बॉक्स में इस बात की चर्चा होने लगी कि यह तो वॉर्नर के लिए आउट ऑफ सिलेबस की तरह था। वह स्पिनर की तैयारी कर रहे थे और यहां तो स्विंग बॉलिंग हो रही है। बता दें कि नागपुर की पिच को लेकर कहा जा रहा था कि स्पिनरों को मदद करेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन के हिसाब से तैयारी कर रही थी।
सिराज ने उस्मान ख्वाजा को किया चलता
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने एक ओवर पहले ही यानी दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू किया था। अंपायर के इनकार करने के बाद भारतीय टीम ने डभ्आरएस लिया था, जिसमें वह स्टंप्स के सामने पकड़े गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर आसानी से आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा इससे पहले दोहरा शतक जड़कर भारत आए थे, जबकि वॉर्नर क्या कर सकते हैं इसके बारे में हर कोई जानता है।