India vs Bangladesh : लकी अय्यर ! बोल्ड होकर भी पवैलियन नहीं लौटे श्रेयस

गेंद स्टंप्स से टकराई पर अय्यर नॉट आउट

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

चटगांव । क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। कभी जीतने वाली टीम मैच हार जाती है औ हारने वाली टीम मैच जीत जाती हैं। कभी कोई खिलाड़ी अजीब तरीके से आउट हो जाता है और कभी कोई प्लेयर आउट होकर भी खेलता रहता है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर के साथ ड्रामा हो गया।

गेंद स्टंप्स से टकराई पर अय्यर नॉट आउट

भारतीय पारी के दौरान श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे थे और एक गेंद वह खेलने से चूक गए। गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई। बेल्स उछलीं और लाइट भी जली, लेकिन इसके बावजूद वह आउट नहीं दिए गए। दरअसल, बेल्स उछलने के बाद वापसी उसी जगह आकर बैठ गईं। इसे देखकर हर कोई हैरान था। दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा के चेहरे पर मुस्कान थी।

India vs Bangladesh : पुजारा-अय्यर ने संभाला, बांग्लादेश के गेंदबाजों का भी हल्ला बोल

एबादत हुसैन भी रह गए चकित

एबादत हुसैन बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद की और गेंद लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी तो वह हैरान रह गए। वह और उनके साथी खिलाड़ी करीब से स्टंप्स को देखने गए। वे संभावनाओं की तलाश में थे कि कुछ भी हुआ हो तो विकेट मिल जाए, लेकिन मजबूर थे। बेल्स अपनी जगह पर थीं। इस तरह श्रेयस अय्यर किस्मत वाले रहे और दिन का खेल खत्म होने तक वह मैदान पर डटे रहे।

पुजारा और अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला

उल्लेखनीय है कि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजार और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन छह विकेट पर 278 रन बना लिए हैं। पुजारा ने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाये जबकि अय्यर 169 गेंद में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। अक्षर पटेल (13) दिन की आखिरी गेंद पर पगबाधा हो गए।

India vs Bangladesh : ईशान से हारा बांग्लादेश, भारत ने दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत

भारत ने की थी खराब शुरूआत

बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन जबकि मेहदी हसन ने दो विकेट लिये। भारतीय टीम दिन के शुरुआती सत्र में 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत (45 गेंद में 46 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ चौथे विकेट के लिए पुजारा के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी।