मुंबई। मैदान गीला होने की वजह से दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को देरी से शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

वहीं पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को चोट की वजह से टीम से बाहर किया गया है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही टीम में तीन बदलाव किए गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे की जगह तो स्वयं विराट कोहली खेलेंगे। वही ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा के स्थान पर जयंत यादव को टीम में जगह दी गई है। भारतीय टीम की शुरुआत मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने ही की है।

न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम को सौंपी कमान

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह ओपनर टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं टीम में केन विलियमसन की जगह डैरिल मिशेल को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयंत यादव।

न्यूजीलैंड की टीम : टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डैरिल मिशेल, रोस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्रा, काइल जेमीसन, टिम साउदी, विलियम समरविले, एजाज पटेल।