डोंगी। कोरोना संक्रमण के कारण भारतीय महिला हॉकी टीम दक्षिण कोरिया के डोंगी शहर में चल रही एशियन चैंपियनशिप में एक मैच खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट का फाइनल 11 दिसंबर को दक्षिण कोरिया और जापान के बीच होगा।
On 11 December 2021, the 7th Day of the Donghae Women's Asian Champions Trophy, Korea and Japan will compete for the tournament title. Whereas, China and Thailand will play for 3rd/4th place. Matches will be streamed live on fih https://t.co/BSCzdivlHF pic.twitter.com/eGqOurKUbt
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 9, 2021
भारतीय टीम ने 5 दिसंबर को थाईलैंड से अपना पहला मैच खेला था, जिसमें भारत ने 13-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 6 दिसंबर को मलयेशिया के खिलाफ मैच होना था, लेकिन मलयेशिया की टीम का सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद कोरोना जांच भारतीय खिलाड़ी संक्रमित मिली है। जिसकी वजह से भारत के अन्य मैच दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के साथ नहीं हो सके। वहीं मलयेशिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सकी है। एशियन हॉकी फेडरेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल मैच जापान और दक्षिण कोरिया के बीच शनिवार को खेला जाएगा। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन और थाईलैंड के बीच मैच होगा। एशियन हॉकी फेडरेशन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खिलाड़ियों की नियमित जांच की जा रही है। वही या नहीं बताया गया कि भारतीय महिला हॉकी टीम की कौन सी खिलाड़ी कोरोना संक्रमिक मिली है। फिलहाल भारतीय टीम क्वारंटीन में है।
AHF and KHA pay special tribute to the volunteers of Donghae Women’s Asian Champions Trophy
Read More: https://t.co/Y5qbjeUsQB pic.twitter.com/2bwXClgjql
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) December 9, 2021