जीत के हीरो रहे सूर्य कुमार, रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
DO NOT MISS: A SKY special lights up Jaipur 👏 👏@surya_14kumar creamed 6⃣ fours & 3⃣ sixes and played a fantastic knock in the chase. 🔥 🔥 #TeamIndia #INDvNZ @Paytm
Watch his innings 🎥 🔽
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही द्रविड़ -रोहित राज में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने जब यह जीत हासिल की उस समय मैच की दो गेंदे बकाया थी।
We are off to a winning start! 👏 👏
The @ImRo45-led #TeamIndia seal a 5⃣-wicket victory in first @Paytm #INDvNZ T20I in Jaipur. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/KXu28GDn3m
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
17वे ओवर तक भारतीय टीम आसानी से जीतती नजर आ रही थी, लेकिन श्रेयस अय्यर के आउट होते ही मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया। आखरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। इंग्लैंड के कप्तान टिम साउदी ने इस ओवर के लिए डेरिल मिशेल को गेंद थमा दी। मिचेल की पहली गेंद वाइड थी। उनकी अगली गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने शानदार चौका जमाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। भारत को जीत के लिए अब 4 गेंदों पर 5 रन बनाने थे।
मिशेल अगली गेंद फिर वाइड डाल दी। अब भारत को मात्र 4 रनों की जरूरत थी और ऋषभ पंत ने चौका मारकर भारत को शानदार जीत दिला दी। पंत ने 17 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत की आज की जीत के नायक सूर्यकुमार यादव थे जिन्होंने 40 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली। 17 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने जब सूर्य कुमार को आउट किया उस समय भारत को 20 गेंदों में 21 रनों की जरूरत थी बोल्ट का यह होगा बेहद शानदार था उन्होंने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए। भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तान की पारी खेली और 5 चौकों तथा दो छक्कों की मदद से छत्तीसगढ़ 48 रन बनाए। रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 50 रन जोड़े हालांकि राहुल मात्र 15 रन बना पाए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत ही खराब रही। मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद परर ही भुवनेश्वर कुमार ने डेरिल मिशेल को बिना कोई रन बनाए पवेलियन में वापस भेज दिया। न्यूजीलैंड के ओपनर बैट्समैन मार्टिन गप्टिल ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के 14वे, 18वे और 20वे ओवर में शानदार गेंदबाजी की। 14वे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने 63 रन बना चुके मार्क चैपमैन का विकेट गिरा दिया तो ब्रेन फिलिप्स को भी जीरो पर चलता कर दिया। 18वे ओवर में चाहर ने गप्टिल को आउट कर न्यूजीलैंड को हिला दिया। 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने टिम साईंफर्ट का विकेट लेकर उन्हें मात्र 12 रनों के साथ विदा कर दिया। अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज ने गेंद संभाली, लेकिन पहली ही गेंद पर मिचेल संटनर के तेज शाट को रोकने के दौरान उनकी उंगली में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा । रविंद्र ने इस चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी की और पांचवीं गेंद पर रचिन रविंद्र विकेट चटका दिया।