लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर यानी 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब और कोलकाता के बीच मोहाली में पहला मैच होगा। वहीं, लखनऊ और दिल्ली के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 7ः30 बजे शुरू होगा। एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभालेंगे।
खिताब जीतने में कामयाबी नहीं पा सकी दिल्ली
डेविड वॉर्नर पहली बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वे 2016 में अपनी कप्तानी से एसआरएच को चैंपियन बना चुके हैं। वहीं दिल्ली की टीम एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। 15 सीजन में से 6 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन के 14 में से 7 मैच हारने के बाद 5वें नंबर पर रहकर टीम को टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।
लखनऊ के खिलाफ डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, रोवमन पावेल और मुस्ताफिजुर रहमान 4 विदेशी हो सकते हैं। इनके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, और कुलदीप यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती देंगे।
लखनऊ के होंगे हौसले बुलंद
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स के हौंसले सीजन के पहले मैच में ही बुलंद होंगे। टीम अपने डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में पहुंची, उन्होंने 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बनाई थी। इस बार निकोलस पूरन के आने से टीम और भी मजबूत हुई है।
दिल्ली के खिलाफ टीम काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और मार्क वुड को अपने 4 विदेशी प्लेयर बना सकती हैं। वहीं राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और आवेश खान जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
दिल्ली पर हावी रही है लखनऊ
लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछले साल ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले सीजन दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई थीं। दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी।
पिच और वेदर रिपोर्ट
लखनऊ ने अब तक छह टी-20 मैचों की मेजबानी की है। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने पांच में जीत हासिल की। केवल एक ही बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली। 2022-23 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस स्टेडियम में 14 मैच हुए थे। बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है। 31 मार्च को लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हुई। मैच के दिन बादल घिरे रहने की संभावना है और तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर : मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल शर्मा, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, मयंक यादव।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुस्ताफिजुर रहमान और कमलेश नागरकोटी।
इम्पैक्ट प्लेयर : खलील अहमद, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, ललित यादव, अमन खान और यश धुल।