अहमदाबाद । आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य खेला जाएगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पहले मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को आईपीएल का पहला मैच खेलेंगे। धोनी के खेलने पर संशय इसलिए उठ रहा था, क्योंकि वो प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे।
बाएं घुटने में लगी थी चोट
सूत्रों ने बताया कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी को बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे प्रैक्टिस सेशन में भी काफी बाद में बैटिंग करने के लिए आए थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ही नहीं लिया। जब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन से मीडिया ने मैच से एक दिन पहले गुरुवार को सवाल किया तो उन्होंने कहा- जहां तक मुझे पता है, हमारे कप्तान फिट हैं, 100 फीसदी खेलेंगे। इसके अलावा किसी और डेवलपमेंट की जानकारी मुझे नहीं है।
युवा पेसर चौधरी पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके
सीएसके के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। मुकेश को पीठ में चोट आई है। मुकेश भी गुजरात से मुकाबले के एक दिन पहले चोटिल हुए हैं। इंडिया अंडर 19 के प्लेयर आकाश सिंह उनकी जगह लेंगे। आकाश ने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे।
धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है
धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। पिछले सीजन में एक मैच के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे संन्यास लेने वाले हैं। तो धोनी ने इसके जवाब में कहा था कि मैं जब भी संन्यास लूंगा तो अपने घरेलू फैंस के बीच लूंगा। इस बार सीएसके लीग चरण का आखिरी मैच अपने होम ग्राउंड पर 14 मई को खेलेगी। टीम ने 7 मई 2019 को अपने घर में आखिरी मुकाबला खेला था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी उस मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, हालांकि इस पर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
सीएसके धोनी की कप्तानी में चार बार चैंपियन बनी है
भारतीय लीग में सीएसके की टीम मुंबई के बाद सबसे सफल टीम में से एक है। एमआई ने 5 खिताब जीते हैं, जबकि धोनी ने अपनी कप्तानी में धोनी ने सीएसके को 4 बार चैंपियन बनाया है। धोनी की कप्तानी में ही सीएसके की टीम ने 2010 में पहला खिताब जीता था। फिर 2011 और 2018 में टीम धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। वहीं आखिरी बार वह 2021 में खिताबी जीत हासिल की थी। तब भी धोनी ही सीएसके के कप्तान थे।