IPL 2023 : डूबते करियर को आईपीएल से बचा सकते हैं केएल राहुल

आईपीएल के बाद होना है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

IPL 2023
IPL 2023

नई दिल्ली । आईपीएल ने टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। वहीं टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह पक्की है। टीम इंडिया में प्रवेश के लिए आईपीएल एक बड़ा मुकाम भी साबित होता आया है। एक बार फिर आईपीएल कई खिलाड़ियों के करियर के लिए मौका बन सकता है। खासकर टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के लिए यह आईपीएल अपने डूबते करियर को बचाने का सबसे बड़ा अवसर होगा।

केएल राहुल के लिए बहुत खास होगा आईपीएल 2023

आईपीएल यूं तो हर खिलाड़ी और कप्तान के लिए एक अहम टूर्नामेंट होता है लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल के लिए 2023 का सीजन कई मायनों में सबसे ज्यादा अहम होने वाला है। राहुल के लिए साल 2023 अब तक एक बुरे सपने की ही तरह रहा है। कहां साल 2022 में उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, वहीं आलम अब ये है कि आईपीएल के ठीक शुरू होने से पहले राहुल को बीसीसीआई के सालाना करार में भी डिमोट कर दिया गया है। कप्तानी की दावेदारी और उपकप्तानी पहले से ही जा चुकी थी।

खेलने के तरीके के लिए होती है आलोचना

ऐसे में सवाल ये है कि क्या राहुल अपने निजी खेल से अपनी टीम को प्रेरित करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जिताने में कामयाब हो पाएंगे? राहुल की अक्सर आलोचना इस बात को लेकर होती है कि उनके रन आईपीएल में उनके लिए ज्यादा काम आते हैं बजाए उनकी टीम के। पंजाब की टीम ने पिछले कुछ सालों में राहुल को जमकर रन बनाते हुए तो देखा लेकिन कप्तान के खेल से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

राहुल जीतना चाहेंगे खिताब

लखनऊ जाहिर सी बात है कि एक नई फ्रेंचाइजी है और पिछले सीजन शुरुआत में बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद फाइनल तक नहीं पहुंच पायी थी। ऐसे में राहुल के लिए जरूरी होगा कि वो ना सिर्फ अपने बल्ले से रन बनाएं, बल्कि बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसके लिए वो अक्सर आलोचकों का शिकार बनते हैं। इसके बाद अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है या फिर ट्रॉफी जीतती है तब उनके लिए फिर से भारतीय क्रिकेट में अपनी अहमियत को साबित करने की एक नई शुरुआत हो सकती है।

आईपीएल के बाद होना है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है और अगर श्रेयस अय्यर तब तक फिट नहीं हो पाते हैं तो राहुल के लिए फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के मौके और बेहतर होंगे। लेकिन, ये सारे समीकरण तब बनेंगे जब अगले 8 हफ्ते के एल राहुल अच्छी बातों के लिए सुर्खियों में आएं।