नई दिल्ली। आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरोशोरों पर है। अब आईपीएल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि पांच साल बाद आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। 31 मार्च को नए ब्लॉकबस्टर सीजन की शुरुआत होगी।
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। चार बार की चैंपियन चेन्नई पिछले सीजन 9वें नंबर पर थी। गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले की शुरुआत साढ़े 7 बजे से होगी। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
कौन-कौन करेंगे परफॉर्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकती हैं। इसके साथ ही कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह के भी नाम परफॉर्मर्स में चल रहे हैं। 4 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। उसमें हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।
कहां और कब होगी ओपनिंग सेरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत शाम साढ़े से बजे से हो सकती है। यह करीब 45 मिनट चलेगा।
कैसे देखे लाइव?
दर्शक ओपनिंग सेरेमनी को अपने टीवी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। टीवी पर टूर्नामेंट के मुकाबलों का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स ही करेगा। वहीं इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर होगी। यहां दर्शक फ्री में ओपनिंग सेरेमनी का लुफ्त उठा सकते हैं।
2018 के बाद नहीं हुआ आयोजन
2018 सीजन के बाद से आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ है। 2018 में परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और ऋतिक रोशन जैसे भारतीय सितारों ने परफॉर्म किया था। 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें कुल 40 सैनिक शहीद हुए थे। इन शहीदों के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था। ओपनिंग सेरेमनी का पैसा शहीदों के परिवार को दिया गया था। उसके बाद से कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हुआ।