– केएल राहुल ने छोड़ा पंजाब का साथ, जल्द होगी नीलामी प्रक्रिया, दो नई टीमों के साथ कुल दस टीमें आईपीएल खेलेंगी
मुंबई। आईपीएल 15 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी। इसके अनुसार पुरानी आठ टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को अपने पास ही रखा (रिटेन) है।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा सहित कुल 27 खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, देहली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। राजस्थान रॉयल्स, रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने पास ही रखा है। वहीं पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं अब जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए हैं, उनको नीलामी में हिस्सा लेना होगा।

किस टीम ने कौनसा खिलाड़ी अपने पास रखा
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और रितराज गायकवाड़ को रिटेन किया है। देहली कैपिटल्स ने रिषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नोर्त्जे को अपने पास रखा है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरायण को रिटने किया है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है। किंग्स पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यश्वी जायसवाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज, सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है।

लखनऊ और अहमदाबाद खरीदेंगी सभी खिलाड़ियों को
इस बार आईपीएल में दस टीमें खेलेंगी। दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हुई हैं। दोनों नई टीमें सभी नए खिलाड़ियों को खरीदेंगी। उम्मीद की जा रही है कि यह टूर्नामेंट 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो सकती है।
केलएल राहुल ने किया पंजाब का शुक्रिया तो विराट ने जताया बैंगलोर का आभार
पिछले सीजन में किंग्स पंजाब की कप्तानी करने वाले और टॉप स्कोर रहे केएल राहुल को पंजाब की टीम ने रिटेन नहीं किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पंजाब की टीम का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सीढ़ी से उतरते हुए अपना फोटो भी पोस्ट किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फिर से रिटेन किए जाने पर विराट कोहली ने टीम का आभार जताया है।