मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच शुरू होना है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो रही है। बीसीसीआई की रिपोर्ट के अनुसार 10:30 बजे मैच अधिकारी फिर से मैदान को देखेंगे और उस पर निर्णय लेंगे। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे टेस्ट मैच से अजिंक्य रहाणे ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं। जय शाह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार तीनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के दौरान घायल हो गए थे, उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है। इसलिए टीम प्रबंधन ने उनको बाहर रखने का फैसला किया है अभी यह नहीं बताया गया है कि इन तीनों खिलाड़ियों की जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा।
NEWS – Injury updates – New Zealand’s Tour of India
Ishant Sharma, Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja ruled out of the 2nd Test.
More details here – https://t.co/ui9RXK1Vux #INDvNZ pic.twitter.com/qdWDPp0MIz
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी नई खेलेंगे दूसरा टेस्ट
इधर कीवी टीम प्रबंधन की ओर से सूचना है कि कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। जानकारी के अनुसार केन विलियमसन की कोहनी में चोट है, जिसकी वजह से वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। अभी यह नहीं बताया गया है कि उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा। मैदान गीला होने की वजह से अभी टॉस नहीं हुआ है। टॉस के वक्त ही टीम की घोषणा की जाएगी।