– पहले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा की जगह कीपिंग कर टीम प्रबंधन का खींचा ध्यान
मुंबई। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला था। वहीं, कल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज कोना स्रीकर भरत को अंतिम 11 में चुना जा सकता है।
पहले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा को शारीरिक दिक्कत होने पर केएस भरत ने ही विकेटकीपिंग की थी। पहली पारी मे भरत ने विकेट के पीछे तीन बल्लेबाजों को लपका था। उन्होंने कीवी ओपनर टॉम लाथम और विल यंग का कैच लपका था। इसके अलावा भरत ने अक्षर पटेल की गेंद पर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर का भी कैच पकड़ा था। पूरे मैच के दौरान भरत ने शानदार विकेटकीपिंग की थी। भरत ने अपने खेल से टीम प्रबंधन का ध्यान अपनी ओर खींचा है। माना जा रहा है कि यदि साहा पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं तो भरत को मौका मिलने के पूरे आसार है। इस बात की हिंट बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गेंदबाजी कोच पारा महाम्ब्रे ने भी दिए थे। उन्होंने बताया कि साहा की उपलब्धता पर टीम प्रबंधन फैसला लेगा। यदि साहा फिट नहीं होते हैं तो भरत विकेटकीपिंग करेंगे। हालांकि साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन की पारी खेली थी।
भरत का दावा इसलिए भी मजबूत
माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ओपनिंग क्रम में बदलाव करेगा। ऐसी स्थिति में केएस भरत से पारी की शुरूआत शुभमन गिल या मयंक अग्रवाल के साथ कराई जा सकती है। क्योंकि केएस रणजी मैचों में आंधप्रदेश के लिए ओपनिंग की करते हैं। भरत ने 78 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 4283 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन है। इसके अलावा वह 9 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। यदि भारतीय टीम प्रबंधन ओपनिंग में भी बदलाव नहीं करता है तो भी साहा की जगह भरत का खेलने का दावा मजबूत है।