कराची। मेजबान पाकिस्तान ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने 208 रन के स्कोर को 7 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। फखर जमान ने 12 रन बनाए। आसिफ अली ने नाबाद 21 और इफ्तिकार अहमद ने नाबाद एक रन बनाकर टीम को 3 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में 208 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स और ओडीन स्मिथ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
WINNERS! 🇵🇰🏆👏 pic.twitter.com/jpfvPpTuUw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ब्रेंडन किंग 43 रन, शमराह ब्रुक्स 49 रन, कप्तान निकोलस पूरन 64 रन, डेरेन ब्रावो नाबाद 34 रन रोमन पावेल नाबाद 6 रन की मदद से 3 विकेट खोकर 207 रन का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने दो और शाहनवाज दहनी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इस तरह पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
One happy team indeed! 😃
Pakistan players pose with the glittering T20I series trophy.#PAKvWI #HumTouKhelainGey pic.twitter.com/AgQ0rQPapo— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021