इंदौर । डिफेंडिंग चैंपियन मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्रप्रदेश को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दे कि पिछली साल भी मध्यप्रदेश ने मुंबई को फाइनल में हराते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
पहली पारी में आंध्रप्रदेश ने बनाए थे 379 रन
आंध्रप्रदेश ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 379 रन का स्कोर खड़ा किया था। उसके लिए रिकी भूई ने 149 रन और करन शिंदे ने 110 ने शतक लगाए थे। इन दोनों के अलावा आंध्र प्रदेश का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। मध्यप्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। तबकि कुमार कार्तिकेय और जी यादव को 2-2 व आवेश खान और सारांश जैन ने 1-1 सफलता हासिल की थी।
228 रनों पर सिमट गई थी मध्यप्रदेश की पारी
अपनी पहली पारी खेलने उतरी मध्यप्रदेश की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी थी। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण मध्यप्रदेश की पहली पारी 228 रनों पर सिमट गई। मध्यप्रदेश के लिए शुभम शर्मा ने अर्द्धशतक लगाया। बाकि बल्लेबाजों ने शुरूआत तो अच्छी की, परंतु वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे। आंध्रप्रदेश के लिए पृथ्वीराज ने 5 विकेट हासिल किए।
93 रनों पर ढेर हो गई आंध्र प्रदेश
पहली पारी में 151 रनोंकी बढ़त लेने के बाद आंध्रप्रदेश के पास अच्छा मौका था, परंतु उसके बल्लेबाज दूसरी पारी में मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और उनकी दूसरी पारी मात्र 93 रनों पर सिमट गई। इस बार आवेश खान ने 4 विकेट हासिल किए और आंध्रप्रदेश को सस्ते में समेट दिया। दूसरी पारी में अश्विन 35 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
5 विकेट खोकर हासिल कर लिया लक्ष्य
मध्यप्रदेश ने जीत के लिए मिले 245 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में यश दुबे और रजत पाटीदार ने अर्द्धशतक लगाया। सारांश जैन ने 28 नाबाद रनों की पारी खेली। पृथ्वीराज ने दूसरी पारी में भी मध्यप्रदेश के 2 खिलाड़ियों को आउट किया। पृथ्वीराज मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।