नई दिल्ली। हरियाणा के चरखी दादरी जिले की रहने वाली ऋतु फोगाट MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) वन चैंपियनशिप जीतने से चूक गईं। वे एमएमए (MMA) का टाइटल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनने से चूक गईं। रितु को वन विमेंस वर्ल्ड ग्रांप्री चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की स्टैम्प फेयरटेक्स ने हराया। स्टैम्प फेयरटेक्स (Stamp Fairtex) किक-बॉक्सिंग और ‘मॉय थाई’ की पूर्व विश्व चैंपियन हैं। रितु को एमएमए वर्ल्ड में द इंडियन टाइग्रेस (The Indian Tigress) कहा जाता है।

27 साल की खिलाड़ी रितु फोगाट ने फाइनल से पहले ने कहा था कि कुश्ती के अनुभव के कारण वह थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फायदे में रहेंगी, लेकिन वे एक नजदीकी मुकाबले में हार गईं। वे मशहूर पहलवान और दंगल गर्ल गीता और बबीता फोगाट की बहन हैं। वे पिछले 2 साल से यहां तक पहुंचने के लिए मेहनत कर रही थीं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 4 है।