टी-20 विश्वकप में स्कॉटलैंड की टीम शुक्रवार को भारत से 8 विकेट से हार गई। इसके बाद भी यह टीम काफी खुश है, लेकिन इससे पाकिस्तानियों को मिर्ची लग रही है। स्कॉटलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की है। कैप्शन लिखा है प्राइसलेस यानी अनमोल। इसे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस सह नहीं पा रहे हैं। जवाब में लिख रहे हैं, भारत ने कुछ तो सीखा पाकिस्तान से। वहीं, कई लिख रहे हैं कि भारत तो पाकिस्तान की नकल करता, लेकिन ये लोग भूल गए हैं कि भारत ने 12 बार वनडे और टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान को धूल चटाई है।
कोहली ने बढ़ाया स्कॉटलैंड का मनोबल
बात जब खेल भावना की आती है तो विराट कोहली कहीं पीछे नहीं रहते। अगर मैदान पर वह कड़ा खेल दिखाते हैं तो मैदान के बाहर वो उतने ही सौम्य और शांत रहते हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने इस बात को बखूबी साबित भी किया। कोहली ने टीम के खिलाड़ियों के साथ मैच के बाद स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में विरोधी खिलाड़ियों से भेंट की और उनका हौसला बढ़ाया। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कॉएत्जर पहले ही कोहली से मिलने के लिए उत्साह को जाहिर कर चुके थे कि टॉस के समय उनके पास खड़ा होना ही उनके लिए गौरवशाली पल होगा और बाद में जब खुद विराट कोहली स्कॉटिश खिलाड़ियों से मिलने गए तो यह उनके लिए किसी सपने के सच होने की तरह वाला पल रहा।
Priceless. pic.twitter.com/fBEz6Gp5fL
— Cricket Scotland (@CricketScotland) November 5, 2021
क्रिकेड स्कॉटलैंड ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कुछ फोटो शेयर किए, जिसमें नजर आया कि विराट कोहली, रोहित, बुमराह व अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से बातचीत की। चंद लम्हों में यह फोटोज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए। बता दें कि दुबई में भारत ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्कॉटलैंड की पूरी टीम 85 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।