मुंबई । आईपीएल कर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भारतीय टीम को भी झटका लगा है। कोलकाता के कप्तान और टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले कई महीनों तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रहेंगे। उन्होंने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है। इस कारण वह आईपीएल के मौजूदा सीजन और जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। अय्यर पीठ की सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे। वह उसके बाद कम से कम पांच महीने के लिए बाहर हो जाएंगे।
अय्यर की जगह नीतीश राणा कर रहे हैं कप्तानी
श्रेयस अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं। वह चोट के कारण इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर नीतीश राणा को टीम का कप्तान बनाया गया है। अय्यर अगर पांच महीने के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर होते हैं तो उनका इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भाग लेना भी मुश्किल होगा। वह सितंबर से पहले फिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया उन्हें विश्व कप में रख सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें विश्व कप से भी बाहर रहना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुई थी समस्या
समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हां, विदेश में उनकी पीठ की सर्जरी होगी। उनके कम से कम पांच महीने तक मैदान से बाहर रहने की संभावना है।‘‘ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चौंपियनशिप का फाइनल मैच सात जून से लंदन में खेलेगी। अय्यर पीठ में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के दौरान बाहर हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेले थे अय्यर
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ही अय्यर के पीठ में समस्या है। वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। आईपीएल की बात करें तो अय्यर को पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान बनाया था। उनकी कप्तानी में टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी। इस बार अब उनकी अनुपस्थिति में टीम ने नीतीश राणा को कप्तानी सौंपी।