नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने से प्रारंभ होने वाली है। नई चयन समिति इस सीरीज के लिए टीम का एलान करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका दिए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज भी सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग कर चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ लगाया था टी-20 का तीसरा शतक
सूर्यकुमार यादव इन दिनों प्रचर्ड फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार की शानदार फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है। दाएं हाथ के इस बैटर ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी। सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा सैकड़ा था। अब एक्सपर्ट से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग करने लगे हैं।
India vs Australia : पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं स्टार्क, बुमराह पर भी संशय बरकरार
फर्स्ट क्लास में बना चुके हैं 5 हजार से अधिक रन
क्रिकेट एक्सपर्ट सुरेश मेनन ने सूर्या के बारे में लिखा है कि उन्हें क्यों टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार यादव के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो 32 साल के इस खिलाड़ी ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों 5549 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या का बल्लेबाजी औसत 45 के करीब रहा है। उनके नाम 14 शतक दर्ज हैं। अधिकतर बैटर इस रिकॉर्ड के साथ टेस्ट डेब्यू की तलाश में रहते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं जिन्होंने टीम इंडिया में आने से पहले सूर्या से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले थे।
गौतम गंभीर कर चुके हैं सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 51 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों पर शतक जड़ा। इस पारी को देखकर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ क्या कमाल की पारी थी। अब सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने का समय है।’
वॉर्नर को टी20 क्रिकेट के जरिए ही मिला था टेस्ट में मौका
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को देखें तो वह टी20 क्रिकेट के जरिए ही टेस्ट टीम में आए। लेफ्ट हैंड बैटर वॉर्नर आज ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। 100 टेस्ट मैच खेल चुके वॉर्नर के नाम टेस्ट में तिहरा शतक भी दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करते है या नहीं।