icc world cup

अबू धाबी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कीवियों ने सुपर 12 के पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की थी, तो वहीं इंग्लैंड ने भी पांच में से चार में जीत दर्ज की थी। टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड इलेवन : मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड इलेवन : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और आदिल राशिद।