दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेबां बावुमा ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के 18वें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने और साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। लिहाजा, सेमीफाइनल की दावेदारी में खुद को बनाए रखने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

दक्षिण अफ्रीका : तेबां बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल