आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, मैं और रिकी पोंटिंग भी नहीं बेदाग
टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद नए कप्तान को चुनने में क्रिकेट आस्ट्रेलिया को आ रही परेशानी

मेलबर्न। 8 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया नए कप्तान के चयन को लेकर परेशान है। इसी बीच आस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में शुमार रहे माइकल क्लार्क का कहना है कि आस्ट्रेलिया में कोई भी खिलाड़ी बेदाग नहीं है। उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से पूछा है कि कप्तान चुनने में इतनी देर क्यों लगाई जा रही है ? उनका कहना है कि यदि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ किसी बेदाग खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहता है, तो इसके लिए उसे 15 साल इंतजार करना होगा। मतलब साफ है कि बेदाग खिलाड़ी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम बिना कप्तान ही खेले।

उल्लेखनीय है कि एशेज सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए टिम पेन ने अपनी सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश भेजने का खुलासा होने के बाद कप्तान पद छोड़ दिया था। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को नए कप्तान की तलाश है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी दौड़ में हैं। हालांकि स्मिथ भी पूर्व में बाल टेंपरिंग में फंस चुके हैं और उन पर दो साल का बैन भी लगा था।

माइकल क्लार्क ने कहा कि मैं और रिकी पोंटिंग बेहतरीन कप्तान रहे हैं। यदि ऐसा मामला होता तो वह कभी आस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर पाते। पोंटिंग का बोरबोन एंड बीफस्टीक (नाइटक्लब) में झगड़ा हुआ। वहां घूंसे चले थे। क्लार्क ने कहा कि क्या इस कारण आप पोंटिंग को जिम्मेदारी नहीं सौंपते? वह शानदार उदाहरण हैं।

उन्होंने आपको दिखाया है कि कैसे समय, अनुभव, परिपक्वता, उच्च स्तर पर खेलना और यहां तक कि कप्तानी भी उनमें बदलाव लेकर आई। इसलिए माइकल क्लार्क ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया कै सलाह दी है कि बेदाग खिलाड़ी के चक्कर में न पड़ते हुए किसी भी खिलाड़ी को जल्द कप्तान बनाएं। वहीं उन्होंने चार साल पहले एक महिला को अश्लील संदेश भेजने का मामला उजागर होने पर टिम पेन के कप्तानी छोड़ने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि टिम पेन को कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी।