जयपुर। इस समय क्रिकेटर शादी कर रहे हैं या फिर मंगनी। इन्हीं खिलाड़ियों में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया भी शामिल हो गए हैं। राहुल तेवतिया ने 29 नवंबर को अपनी मंगेतर रिद्धि पन्नू के साथ विवाह रचा लिया। तेवतिया के विवाह की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि राहुल तेवतिया की शादी में कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। इनमें युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा, ऋषभ पंत और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
राहुल तेवतिया को छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे। इस मैच के बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य को तीन गेंद रहते हासिल कर लिया था। तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी। राहुल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 155 रन बनाए थे। वहीं, 2020 में 42.50 की औसत और 139.34 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे। 2021 सीजन में तेवतिया ने आठ विकेट भी लिए थे। हालांकि राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया है। इसलिए वह आईपीएल की बोली में हिस्सा लेंगे।
उन्मुक्त चंद ने भी पिछले माह की थी शादी
अंडर-19 का भारत को खिताब जिताने वाले क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने पिछले माह 21 नवंबर को स्कूल की मिऋ सिमरन खोसला के साथ शादी की है। वहीं पिछले दिनों तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी मित्र मिताली पारुलकर से सगाई की है।