– द्रविड़ के टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने से खाली हुए एनसीए के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं लक्ष्मण
बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से अपनी टीम बना रहे हैं। गांगुली अपने समय के धुरंधर खिलाड़ियों को क्रिकेट की मुख्य धारा में शामिल कर रहे हैं। सौरव की कप्तानी में टीम की दीवार रहे राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया गया है। वहीं, अब राहुल के हेड कोच बनने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का डायरेक्टर पद खाली हो गया है। इस पद पर गांगुली अपने साथी और स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण को लाना चाहते हैं। लगभग इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। बस अधिकृत घोषणा होना बाकी है।
लक्ष्मण के पक्ष में हैं कई वरिष्ठ लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ही नहीं, बल्कि सचिव जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए का प्रमुख बनाए जाने के पक्ष में हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने आगे कहा कि सौरव गांगुली और जय शाह दोनो ही लक्ष्मण को एनसीए प्रमुख बनते देखना पसंद करेंगे, लेकिन इस पर अंतिम फैसला लक्ष्मण को ही लेना है।
वह एनसीए प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने की रेस में सबसे आगे है। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए द्रविड़ के कोच बनने और लक्ष्मण के एनसीए डायरेक्टर बनने से भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा।
विश्वकप के बाद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे द्रविड़
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। वह न्यूजीलैंड के भारत दौरे के समय यह जिम्मेदारी संभालेंगे। द्रविड़ मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री की जगह लेंगे। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह द्रविड़ और लक्ष्मण की जोड़ी ने कई बार बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को मैच जिताए। उसी तरह दोनों भारतीय क्रिकेट के लिए साथ-साथ काम करते हुए उसे नए शिखर पर पहुंचाएंगे।
कोच बनते ही यह बड़ी बात कही द्रविड़ ने
टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त करने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट का मुख्य कोच बनाया जाना सम्मान की बात है। वास्तव में मैं आगे की तरफ देख रहा हूं, शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आशा करता हूं कि टीम को साथ काम करके उसे आगे ले जाने में मदद मिलेगी। मैंने एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए के कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है, मुझे पता है कि उनमें सीखने और सुधार करने की इच्छा है, भारत को आने वाले दो वर्षों में कुछ बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।